Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

नशा मुक्त हरिद्वार बनाने के लिए युवा जागृति मंच द्वारा चल रहा आमरण अनशन हुआ समाप्त

ब्यूरो

हरिद्वार। हरिद्वार को नशा मुक्त करने के लिये युवा जागृति मंच द्वारा पिछले एक सप्ताह से सिंहद्वार चौक पर आमरण अनशन किया जा रहा था। आज पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में आमरण अनशन कर रहे मनीष चौहान को जूस पिलाकर अनशन को समाप्त करवाया। शासन और प्रशासन द्वारा युवा जागृति मंच की मांगों को मान लिया गया है। प्रदेश भर में नशा मुक्त हो इसके लिए सरकार द्वारा टार्सफोर्स का गठन किया गया है। जल्द ही जिला स्तर पर यह नशे के विरुद्ध भी कार्य करेगी।

अनशन समाप्त कराने पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद का कहना है कि एक सप्ताह से युवा जागृति मंच द्वारा हरिद्वार को नशा मुक्त करने को लेकर आमरण अनशन किया जा रहा था। आज अनशन का समापन किया गया है। प्रदेश नशा मुक्त हो उसके लिए सरकार ने टार्सफोर्स का गठन किया है। इसे जल्द ही जिला स्तर पर भी लागू किया जाएगा क्योंकि नशा एक बहुत बड़ी बुराई है जितने भी गलत कार्य होते हैं वह नशा करने के बाद ही होते हैं। वही लक्सर से पूर्व विधायक संजय गुप्ता का कहना है कि हम सनातन धर्म की राजधानी हरिद्वार का स्वरूप बिगड़ने नहीं देंगे चाहे हमें अपना बलिदान ही क्यों ना देना पड़े। हम मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने इस मामले पर टार्सफोर्स का गठन किया है और प्रशासन को खुले आदेश दिए हैं नशे के कारोबारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें।

सात दिनों से अनशन कर रहे युवा जागृति मंच के मनीष चौहान का कहना है कि हमारा 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन था। हरिद्वार को नशा मुक्त बनाने के लिए हमारे द्वारा संकल्प लिया गया था। प्रशासन द्वारा हमारी मांगों को मान लिया गया है। इस कारण हमारे द्वारा आमरण अनशन को समाप्त कर दिया गया। वहीं जिला प्रशासन से सिटी मजिस्ट्रेट अध्यक्ष कुमार सिंह, एसडीएम पूरन सिंह राणा, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, सीओ सिटी मनोज कुमार ठाकुर, स्वास्थ्य विभाग की डॉ अनीता आरती सहित कई अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर अनशन कारियों से बातचीत की। इस मौके पर दीपक गौनियाल, विकास प्रधान, प्रवीण शर्मा, विकास प्रधान,  विवेक कौशिक, हिमांशु राजपूत, अंकित शर्मा, प्रतीक गुप्ता, कमल जोरा , जयप्रकाश, नितिन करनवाल, अधीर कौशिक, महेश भाटिया, आशीष पंवार, आकाश शर्मा, निखिल भारद्वाज, रजत त्रिपाठी, करन भारद्वाज आदि सदस्य अनशन में उपस्थित रहे।

Share
error: Content is protected !!