Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

नशे एवं साइबर क्राइम के खिलाफ स्कूली छात्र छात्राओं को किया जागरूक, मन की आवाज संस्था ने किया कार्यशाला का आयोजन

सुनील मिश्रा
हरिद्वार। मन की आवाज फाउंडेशन की संचालिका डॉक्टर मनु शिवपुरी के द्वारा शहर एवं समाज में बढ़ रहे नशे एव साइबर अपराधों की रोकथाम एवं जागरूकता को लेकर एक कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन कनखल के सती घाट स्थित एसडी इंटर कॉलेज मे किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन सुश्री निहारिका सेमवाल, क्षेत्राधिकारी नगर शेखर चंद्र सुयाल, नारकोटिक्स सेल से कांस्टेबल देशराज, महिला कांस्टेबल बीना एंव इसके अलावा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल से कांस्टेबल राकेश कुमार महिला कांस्टेबल सीमा चौधरी तथा साइबर क्राइम सेल से कांस्टेबल शक्ति सिंह ने कार्यक्रम में शामिल हुए। लगभग ढाई सौ छात्र छात्राओं एव स्कूल प्रबंधन के समस्त स्टाफ को साइबर अपराध, साइबर बुलीइंग,नशा मुक्ति, महिलाओं एवं बच्चों के साथ होने वाले शोषण के प्रति उन्हें सजग एवं जागरूक करते उन्हें इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।


कांस्टेबल शक्ति सिंह द्वारा वर्तमान समय में प्रचलित साइबर क्राइम तथा साइबर ठगों द्वारा अपनाए जाने वाले तरीकों जिसमें सोशल मीडिया के माध्यम से जैसे फेसबुक, टि्वटर, गूगल कस्टमर केयर, ओएलएक्स फ्रॉड, एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन व विभिन्न एप्स के माध्यम से हो रहे साइबर अपराध/ठगी के संबंध में छात्रों को सटीक जानकारी प्रदान की गई। साथ ही किसी भी साइबर फ्रॉड होने पर साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तथा तत्काल संपर्क करने हेतु उन्हें बताया गया। कार्यक्रम में
क्षेत्राधिकारी सुश्री निहारिका सेमवाल द्वारा नशा मुक्ति के संबंध में छात्रों को विशेष जानकारी उपलब्ध कराई गई तथा नशे से दूर रहने हेतु सुझाव दिए गए तथा किसी भी छात्र को नशा में सम्मिलित ना होने हेतु सख्त हिदायत दी गई तथा स्कूल परिसर या परिसर के बाहर नशे संबंधी सामग्री को बेचने वालों की सूचना कॉलेज प्रशासन या पुलिस को देने हेतु निर्देश दिए गए।

इस मौके पर फाउंडेशन की संचालिका मनु शिवपुरी ने भी सभी छात्र छात्राओं को नशे के प्रति जागरूक करते हुए उन्हे अच्छे भविष्य के लिए आज से ही लगन के साथ किस तरह से तैयारी शुरू करनी चाहिए। यह समझाया गया साथ ही बच्चों का एक हेल्थ चेक अप कैंप भी डॉक्टर मोहित वर्मा एवं पीडियाट्रिशियन डॉक्टर प्राची वर्मा द्वारा स्कूल में किया गया जिसमें जिन बच्चों में कमजोरी एवं किसी बीमारी का लक्षण दिखाई दे रहा था। उनको मल्टीविटामिन एवं अन्य दवाई उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम में रूपल अरोड़ा द्वारा भी बच्चों को साइबर बुलिंग के खिलाफ मुहिम का वर्णन किया। डॉ मनु द्वारा यह मुहिम इससे पूर्व ज्वालापुर इंटर कॉलेज में, पुलिस विभाग के साथ आयोजित की गई थी। कार्यक्रम में अर्क शर्मा एवं इनरव्हील क्लब की समस्य पायल मित्तल द्वारा भी नशे के विरुद्ध छात्र एवं छात्राओं को शिक्षित करते हुए उनको कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई तथा फाउंडेशन की ओर से बच्चों को अल्पाहार एवम् स्प्लीमेट्स वितरित किए गए।

Share
error: Content is protected !!