Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

नशे की लत ने बनाया चोर, चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार

मनोज सैनी

रुड़की। नरेंद्र कुमार पुत्र बिशंबर दास निवासी शेखपुरी गांधीनगर थाना गंगनहर द्वारा 13 अक्टूबर को खुद की स्कूटी टीवीएस जूपिटर संख्या UP11 BZ 1321 की चोरी किए जाने के संबंध में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए थाने पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक के साथ चौकी/ हल्का प्रभारियों की अपने अपने क्षेत्र में चेतक पुलिसकर्मियों के साथ टीमें गठित की गई।

जिनके द्वारा संदिग्ध वाहनों को चलाने वाले लोगों तथा ऐसी गतिविधियों में सलिप्त अपराधियों पर कड़ी नजर रखी गई, जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 20 अक्टूबर को पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त आशीष पुत्र विजेंदर निवासी गली न0 11 कृष्णानगर रुड़की कोतवाली गंगनहर को कृष्णा नगर से रामनगर की तरफ आते हुए इस घटना से सम्बंधित चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त से गाड़ियों को चोरी करने के संबंध में पूछा गया तो उसके द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदि है तथा अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए कृष्णा नगर से स्कूटी की चोरी की है।

Share
error: Content is protected !!