Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

नाजुक दौर से गुजर रहा है देश: हेमा

मनोज सैनी
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी ने रांनीपुर मोड़ स्थित कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता में गणतंत्र दिवस पर किसानों द्वारा निकाली जाने वाली रैली को समर्थन दिया गया। प्रेस वार्ता में आप पूर्व प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा कि आज देश बहुत नाजुक दौर से गुजर रहा है। संविधान में निहित सभी अधिकारों को तानाशाह शासन की तरह मोदी सरकार द्वारा रौंदा जा रहा है। संविधान ने देश के सभी नागरिकों को शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने और अपनी बात कहने का अधिकार दिया है, लेकिन मोदी सरकार लोगों के इस लोकतांत्रिक अधिकार को तानाशाही रवैया अपनाकर रौंद रही है।

हेमा भण्डारी ने कहा कि संविधान को बचाने के लिए किसान ट्रैक्टर परेड में शामिल होना भारत के प्रत्येक देशभक्त नागरिक का नैतिक कर्तव्य है।उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनों से देश के किसान काले कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार उनकी मांगों को मानने के बजाय किसानों को पाकिस्तान तथा चीन के एजेंट, गद्दार और खालिस्तानी कहकर आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश में लगी है।

एक लोकतांत्रिक देश के लिए इससे ज्यादा गर्व की बात और क्या हो सकती है कि पिछले दो महीने से लाखों किसान भीषण ठंड को झेलते हुए बिना कोई हिंसा किए, शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। यह आंदोलन अपने आप में खास है और पूरी दुनिया में एक नया इतिहास रच रहा है। मोदी सरकार को अब अपने मन की नहीं, किसानों के मन की बात सुननी चाहिए और काले कानूनों को तुरंत रद्द करना चाहिए। वार्ता करने वालो में पूर्व जिला सचिव अनिल सती, हरिद्वार विधानसभा संगठन मंत्री तनुज शर्मा, शाह अब्बास और अर्जुन सिंह मौजूद रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!