
शिवाली
कोटद्वार। गत 16 फरवरी को रिखणीखाल निवासी ने अपनी नाबालिग पुत्री को ग़लत आशय से अपहरण करने का आरोप लगाते हुए ग्राम-अन्दर गांव निवासी अमरनाथ पुत्र सुरेन्द्र नाथ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। विवेचना महिला उपनिरीक्षक ममता मखलोगा के सुपुर्द की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण में गुमशुदा नाबालिग की तलाश हेतु टीम गठित करने के निर्देश दिए गए। गुमशुदा बालिका की ढूँढ खोज हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा अपहरणकर्ता अमरनाथ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को न्यायालय पौड़ी में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। युवती को बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
More Stories
पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम: पुलिस लाइन रोशनाबाद में शहीद जवानों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि।
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।