Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

नाबालिग का अपहरण करने वाले आरोपी को लखनऊ से गिरफ्तार। अपर्हता सुरक्षित बरामद

मनोज सैनी
रुड़की। कोतवाली गंगनहर पर परिजनों द्वारा अपनी नाबालिग बेटी (उम्र-17वर्ष) की गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। जिसमें परिजनों द्वारा दी तहरीर के आधार पर कोतवाली गंगनहर पर नियमानुसार तत्काल मु0अ0सं0 454/2021, धारा-363/366 भादवि बनाम अज्ञात दर्ज किया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, कोतवाली गंगनहर ने अपहृता की सकुशल बरामदगी के लिये अलग-अलग टीमें गठित की। उक्त घटना के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर व सीमान्त जनपद/प्रान्तों में लगातार सक्रिय रहकर सुरागरसी-पतारसी करते हुए घटना के त्वरित/शीघ्र अनावरण के क्रम में पुलिस टीम को लखनऊ उ0प्र0 रवाना किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी की सहायता से थाना ठाकुरगंज लखनऊ क्षेत्र के गुलशन नगर के पास से अभियुक्त सलमान उर्फ टापू पुत्र मोहब्बत निवासी रामपुर कोतवाली गंगनहर जिला – हरिद्वार (उत्तराखंड) व पीड़िता/अपर्हता को सकुशल बरामद किया गया। अभियुक्त सलमान उर्फ टापू पुत्र मोहब्बत निवासी रामपुर थाना गंगनहर को गिरफ्तार कर प्रकरण में अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध धारा- 363/366/376/ व 5/6 पोक्सो एक्ट की बढोत्तरी कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जा रही है। तथा अभियुक्त को मा0 न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!