ब्यूरो
हरिद्वार। नाबालिग के जबरन गर्भपात मामले में पुलिस ने हॉस्पिटल संचालक व चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया। जिस हॉस्पिटल में पीडिता का जबरन गर्भपात किया था उस हॉस्पिटल का पिछले दो सालों से लाइसेंस भी नवीनीकृत नहीं हुआ था। पुलिस दुष्कर्म के आरोपी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने आरोपी हॉस्पिटल संचालक व चिकित्सक को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। बहादराबाद एसओ अनिल चौहान ने बताया कि नाबालिग का जबरन गर्भपात करने वाले कलियर रोड़ बहादराबाद हरिद्वार स्थित भारत हॉस्पिटल के संचालक अरमान मलिक उर्फ फरीद पुत्र फारुख निवासी अलीपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार और चिकित्सक डॉ0 शाहवेज पुत्र मुनफेद निवासी लिबारेड़ी थाना मंगलौर हरिद्वार को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान पता चला कि भारत हॉस्पिटल का लाइसेंस दो सालों से नवीनीकृत भी नहीं हुआ था। दुष्कर्म के आरोपी समीर और हॉस्पिटल संचालक व चिकित्सक आपस में परिचित थे। उन्होंने बताया कि जिन्होंने पीडिता को योजना के तहत किशोरी को गर्भपात के लिए उसकी बिना सहमति से अस्पताल में भर्ती किया और उसको गर्भपात कराने वाली दवाइयां दी। जिसकी हालत बिगड़ने पर उसको राजकीय महिला हॉस्पिटल भेजा गया था। चिकित्सकों ने नाबालिग की हालत को देखते हुए उसको हॉयर सेंटर एम्स रेफर किया गया था। पीडिता के भाई ने 7 जून 23 को तहरीर देकर दुष्कर्म के आरोपी समीर समेत हॉस्पिटल संचालक व चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस दुष्कर्म के आरोपी समीर को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने दबोचे गये हॉस्पिटल संचालक व चिकित्सक को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
More Stories
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा
हरिद्वार पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव। कहा मां गंगा के नाम पर आई मोदी सरकार मां गंगा को ही भूल गई।