क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में नाबालिग बेटियों के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में नामजद आरोपी बाप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसका मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। आरोपी के विरुद्ध उसकी पत्नी की ओर से 2 दिन पहले मुकदमा दर्ज कराया गया था।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि 2 दिन पहले नाबालिग बेटियों के साथ छेड़छाड़ करने में महिला ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता ने तहरीर में अपनी 8 वर्षीय व 14 वर्षीय बेटी के साथ उसकी अनुपस्थिति में पति द्वारा अश्लील हरकत की बात लिखी थी। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। महिला दरोगा द्वारा मामले की विवेचना की गई थी। आरोपी नाबालिग बेटियों को मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो दिखाकर छेड़छाड़ करता था मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।