
ब्यूरो
खटीमा। खटीमा के झनकइया थाना क्षेत्र में पत्नी की मौत के बाद अपनी ही नाबालिग बेटी से जबरन दुष्कर्म करने का आरोपी कलयुगी पिता को पुलिस ने नाबालिग की दादी की तहरीर पर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कलयुगी पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है और कोर्ट में पेश कर जेल भेजने जा रही है।
पुलिस को दी तहरीर में नाबालिग की दादी ने बताया कि उसकी पोती ने बताया जब वह 13 साल की थी, तभी से उसका कलयुगी पिता उसके साथ अश्लील हरकतें करता आ रहा था। पोती ने जब इसकी जानकारी अपनी मां को दी तो उसने पिता के ऐसे घिनौने कृत्य का विरोध किया, मगर कलयुगी पिता नहीं माना। जिसके चलते मां और पिता के बीच विवाद हो गया इस बीच मां ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। मां की मौत के चार वर्ष बाद पिता दुष्कर्म की कोशिश करने लगा। इस दौरान वह शोर मचाकर किसी तरह बचती रही। छह माह पहले कलयुगी पिता ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर बदनाम करने और जान से मारने की धमकी दी। पिता ने 30 अप्रैल को शराब के नशे में फिर जबरदस्ती की कोशिश की तो नाबालिग पोती ने उसे व अपने ताऊ-ताई को रोते हुए आपबीती बताई। दादी की तहरीर पर पुलिस ने डिगंबर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।