
मनोज सैनी
रुड़की। कोतवाली रुड़की में शेरपुर की खुशी गुप्ता पुत्री ओम प्रकाश ने तहरीर दी कि उनकी बहन कुo नीलम(परिवर्तित नाम) पुत्री ओम प्रकाश उम्र 17 वर्ष को एक व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है जिसके संबंध में दिनांक 19 जून को कोतवाली रुड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 430/ 2021 धारा 363 /366 Aआईपीसी पंजीकृत किया गया। अपहर्ता की तलाश हेतु प्रभारी निरीक्षक रुड़की द्वारा कोतवाली रुडकी से उपनिरीक्षक करुणा रोंकली के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुये अपहृता नीलम उम्र 17 वर्ष को अभियुक्त मोहन कश्यप पुत्र धर्मवीर कश्यप निवासी चाव मंडी बाल्मीकि बस्ती थाना गंग नहर जनपद हरिद्वार उम्र 47 वर्ष के कब्जे से दिनांक 9 जुलाई को सकुशल बरामद किया गया तथा बयान अपहर्ता के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 376 (२) ढ/ 376(३) आईपीसी व 3(क)4 (२) पॉक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।