
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस द्वारा दो माह पूर्व अपहृत की गयी किशोरी को उत्तर प्रदेश से बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों को हरिद्वार लेकर पहुंच गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो व दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने 18 जुलाई 22 को तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि उसकी नाबालिग बेटी को प्रवेश कोहली पुत्र मनोहर लाल कोहली, निवासी बन्नू वाला नगर, फेस 2, निकट उत्तरांचल बारात घर, थाना इज्जत नगर, बरेली यूपी बहला फुसला कर भगा ले गया है। पुलिस ने पीडित पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करते हुए मामला महिला उपनिरीक्षक प्रिंयका भारद्वाज के सुपूर्द कर दिया। विवेचक ने आरोपी को दबोचने के लिए उसके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद आरोपी को दबोचने के लिए पुलिस की टीम ने उसके उत्तर प्रदेश घर पर भी छापेमारी की गयी, मगर आरोपी पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस आरोपी को दबोचने के लिए उत्तर प्रदेश के
मुखबिरों को सतर्क कर तलाश में जुटी रही। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि किशोरी के अपहरणकर्त्ता को अपने घर पर देखा गया है। सूचना पर महिला उपनिरीक्षक प्रिंयका भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने आरोपी के घर पर छापा मारकर उसको दबोचते हुए किशोरी को बरामद कर लिया। पुलिस टीम दोनों को लेकर हरिद्वार पहुंच गई है। किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण के मुकदमें के साथ साथ दुष्कर्म व पोक्सो समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
More Stories
दो बार नोटिस के बावजूद अभिलेख उपलब्ध न कराने पर जिलाधिकारी ने किया ग्राम प्रधान को निलम्बित।
सूचना महानिदेशक का बड़ा कदम: झूठ फैलाने वालों पर चलेगा कानून का डंडा, साइबर सेल करेगी जांच।
प्रेस क्लब ने आयोजित किया दीपावली मिलन कार्यक्रम, उपहार पाकर खिल उठे प्रेस क्लब सदस्यों के चेहरे।