क्राइम ब्यूरो
रुड़की। धर्मनगरी हरिद्वार के रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक हिन्दू नर्स द्वारा तीन बच्चों के एक मुस्लिम एम्बुलेंस चालक वारिश खान द्वारा बंटी नाम बताकर प्यार के जाल में फंसाने के बाद दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। हिन्दू नर्स की मानें तो युवक ने खुद को कुंवारा बताया था और अपना नाम व धर्म भी गलत बताया था। अब पीड़िता ने गंगनहर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। हिन्दू संगठनों की माने तो मामला लव जेहाद का लग रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगनहर कोतवाली पहुंची एक युवती ने बताया कि करीब चार साल पहले वो अंबाला के एक नर्सिंग होम में कार्य करती थी। उस दौरान रुड़की निवासी एक एम्बुलेंस चालक मरीज को लेकर आया था। ऐसे में उसकी एम्बुलेंस चालक से जान पहचान हो गई। चालक ने अपना नाम बंटी बताया और उससे उसकी बातचीत शुरू हो गई। नर्स का आरोप है कि युवक ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध भी बनाये।
नर्स ने बताया कि करीब एक साल पहले युवक ने उससे कहा कि दोनों मिलकर देहरादून में एक क्लीनिक खोलेंगे, इसके लिए वो कुछ पैसा लेकर आएं, जिसके बाद नर्स करीब 6 लाख 30 हजार रुपए लेकर देहरादून आ गई। वहां कुछ दिन रहने के बाद युवती को पता चला कि युवक शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता भी है। नर्स के अनुसार युवक ने खुद को उसके धर्म का ही बताया था लेकिन वो दूसरे धर्म से ताल्लुक रखता है। जब नर्स को युवक की सच्चाई पता चली तो उसने उससे मिलना बंद कर दिया। आरोप है कि इसके बाद युवक अश्लील एमएमएस दिखाकर युवती को ब्लैकमेल करने लगा। युवती के अनुसार वो फिलहाल रुड़की के एक नर्सिंग होम में नौकरी कर रही है। नर्स ने बताया कि सोमवार रात युवक नर्सिंग होम में आया और उसने उससे मारपीट की साथ ही उसे अपहरण का प्रयास करते हुए नर्सिंग होम में तोड़फोड़ की। नर्स ने अब युवक पर धर्म परिवर्तन कराने और मारपीट का आरोप लगाया है। अलग-अलग समुदाय का मामला होने की सूचना पर हिन्दू संगठनों के लोग कोतवाली पहुंचे और नारेबाजी करते हुए आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
More Stories
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।