Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

निगम की जमीनों पर अवैध कब्जों को महापौर और पार्षदों ने कराया खाली।

मनोज सैनी

हरिद्वार। नगर निगम, हरिद्वार की मेयर श्रीमती अनिता शर्मा और पार्षदों द्वारा नगर निगम की जमीनों पर किए गए अवैध कब्जे को खाली कराया गया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सरकारी भूमि को खाली कराया जा रहा है। वहीं हरिद्वार जिला प्रशासन भी सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जो को हटाने का काम कर रहा है। महापौर नगर निगम, हरिद्वार श्री मति अनिता शर्मा ने सरकार और प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा सरकार कुछ चुनिंदा लोगो को निशाना बना रही है। हरिद्वार की मेयर अनिता शर्मा का कहना है पिछले दो सालो से उत्तरी हरिद्वार में पवन धाम के निकट निगम संपत्ति पर अवैध कब्ज़ा किया हुआ था जिसको आज मेयर और पार्षदों ने हटाने का काम किया है जो काम अधिकारियो को करना चाहिए था वो काम स्वयं करना पड़ रहा है।

इस अवसर पर मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा पार्षद पुनीत कुमार, जफर अब्बासी, सुहेल कुरेशी,मेहरबान खान, उदयवीर चौहान, तहसीन अंसारी, जतिन हांडा, विकाश चन्द्रा, देवेश गौतम,सुनील कुमार, शुभम अग्रवाल,शिवम गिरी बृजमोहन बड़थ्वाल, हरद्वारी लाल, जगदीप अस्वाल, सत्येंद्र शर्मा, नावेज अंसारी, वसीम सलमानी,आकाश बिरला,सुमित भाटिया, संगम शर्मा, राजकुमार ठाकुर, नकुल महेश्वरी, मनोज जाटव रजत कुमार समर्थ अग्रवाल, मोनू कुमार अमित रस्तोगी, अनेक स्थानीय पीड़ित जन उपस्थित रहे

Share
error: Content is protected !!