Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

निगम की बेशकीमती भूमि को कब्जामुक्त कराने के लिए कांग्रेसियों ने टाउन हॉल के बाहर किया प्रदर्शन।

मनोज सैनी
हरिद्वार। नगर निगम, हरिद्वार की बेशकीमती भूमि को अवैध कब्जों से कब्जा मुक्त कराने के लिए मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज टॉउन हॉल कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा नगर निगम की भूमि से अवैध कब्जा मुक्त होना चाहिए। हमें यहां जनता ने चुना है और हम जनता की आवाज उठाने आए हैं। नगर निगम की भूमि से कब्जा मुक्त कराने आए हैं। संगम शर्मा एव सुमित भाटिया ने शहर में हो रहे अवैध कब्जे को खाली कराना चाहिए। बार-बार हम प्रदर्शन कर रहे हैं क्यों नहीं है खाली कर रहे हो। प्रदर्शन में पूर्व जिलाध्यक्ष अनुसचित विभाग सुनील कुमार एव मनोज सैनी ने कहा नगर निगम की भूमि से कब्जे नहीं हटाए तो हम अनशन करेंगे और भाजपा के बड़े नेताओं का संरक्षण हैं इसलिए कब्जा कर रहे हैं।
प्रदेश सचिव दिनेश पुंडीर एव मनोज जाटव ने कहा निगम की भूमि पर अवैध कब्जे मुख्य नगर आयुक्त की शह पर किए जा रहे है। धरना प्रदर्शन में बृज मोहन बड़थ्वाल, नकुल महेश्वरी, पुनीत कुमार, तहसीन अंसारी ने अपने विचार रखे। धरना प्रदर्शन में नावेज अंसारी, आकाश बिरला समर्थ अग्रवाल, दिव्यांश अग्रवाल हरद्वारी लाल, नवाज अब्बाशी, सत्येंद्र शर्मा, राजकुमार ठाकुर, सोनू लाला, हरीश सिंगल, अंकित चौधरी, रहीश अब्बाशी, दीपक चौहान, अजय दास महाराज, रोशनलाल, रणवीर शर्मा, राजेंद्र गुप्ता, तेजस्वी गुप्ता, अनिल राठौर, पवन साहू, श्यामलाल, मोनू कुमार, सचिन पालीवाल आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!