Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

निरंजनपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण

ब्यूरो
लक्सर। लक्सर क्षेत्र के गांव निरंजनपुर में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पूर्व ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने सबके लिए कुछ ना कुछ किया है। उन्होंने कहा यह जो डबल इंजन की सरकार है यह संविधान खत्म करना चाहती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि आने वाले चुनाव में एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी को वोट दें। उन्होंने यह भी कहा कि यह लोग केवल आपस में एक दूसरे को लड़ाना जानते हैं। विकास के नाम पर यह कोई बात नहीं करते। उन्होंने कहा अगर इस बार भी चुनाव में कुछ गलती कर दी तो यह सरकार संविधान भी बदल देगी। हरिद्वार ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि इस बार कांग्रेस की आंधी चल रही है और सभी को एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की कोशिश करनी चाहिए। वही संजय सैनी एडवोकेट ने कहा कि आज हम अपने आप को गौरव महसूस कर रहे हैं क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हमारे गांव में आकर संविधान निर्माता डॉ बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया है। उन्होंने कहा हरीश रावत अपने आप में एक बहुत बड़े नेता हैं जो हर आदमी के लिए काम की बारे में सोचते हैं। उन्होंने कहा हरीश रावत सरकार ने सड़कों का जाल बिछा दिया था नौजवानों के लिए नौकरी की भी भर्ती की थी इसीलिए आप सबके याद हरीश रावत आ रहे हैं। कार्यक्रम में राजीव चौधरी जिला अध्यक्ष हरिद्वार ग्रामीण, संजय सैनी एडवोकेट, अरुण चौधरी नगर अध्यक्ष लक्सर, अनुज अग्रवाल, प्रधान बालेश्वर सिंह, वीर सिंह प्रमुख, धर्मपाल सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष, डॉ उमा शर्मा, राजाराम सैनी, अदनान, नवाज खान, डॉक्टर इरशाद अंसारी, संजय वर्मा, जगबीर प्रधान, कमल कांत चौधरी, आरिफ अंसारी, मगन सैनी, अखलाक अहमद, राजा सनव्वर, अली गुफरान अंसारी, कमल कांत मुखिया, धर्म सिंह सैनी, राजवीर सिंह सैनी, लाखन सिंह, प्रमोद सिंह, रवि सैनी, सुनील सिंह सैनी सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!