
मनोज सैनी
हरिद्वार। जनपद में अवैध खनन को लेकर जिलाधिकारी, हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय द्वारा जनपद के तहसील हरिद्वार अंतर्गत, कटारपुर और बिशनपुर क्षेत्रों से लगातार आ रही अवैध खनन/ भंडारण की शिकायतों के क्रम में कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। गत कई दिवसों से क्षेत्र से लगातार अवैध खनन की शिकायतें मिलने के कारण उप जिलाधिकारी हरिद्वार, नायब तहसीलदार एवम भूवैज्ञानिक/ खनन अधिकारी द्वारा तहसील के उक्त क्षेत्रो में क्रेशरों का निरीक्षण किया।
निरिक्षण के दौरान 2 क्रेशरों क्रमसः शिवशक्ति एवं पाल क्रेशरों को अवैध खनन/ भंडारण करने एवं अनिमियता पाए जाने पर अग्रिम आदेशों तक सीज कर दिया गया है। दोनो क्रेशरों पर लगभग 50 लाख तक जुर्माने की अर्थ दंड बसूली की संस्तुति भी की गई।
इससे एक दिन पूर्व ही राजस्व एवं खनन विभाग की छापेमारी में तहसील भगवानपुर के 4 क्रेशरों पर प्रशासन द्वारा कडी कार्यवाही की गई थी ओर 02 क्रेशरों को सीज भी किया गया था। जनपद में लगातार अवैध खनन/ परिवहन कि शिकायतों पर प्रशासन के सख्त रवैए से एक और खनन माफिया सख्ते में है वहीं अवैध खनन के कारोबारियों में हड़कप मचा हुआ है।
जनपद में अवैध खनन/ परिवहन/ भंडारण को लेकर जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा समस्त राजस्व/खनन एवं वन, पुलिस सभी विभागों को सख्त निर्देश दिए गए है।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।