
मनोज सैनी
देहरादून। डीबीएस(पीजी) कॉलेज की एनसीसी की छात्राओं ने जोश और उत्साह के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 125 वीं जयंती मनाई। भारत सरकार ने नेताजी के जन्मदिन को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में बनाने का फैसला किया। इस उपलक्ष में छात्राओं ने अत्यधिक सुंदर और आकर्षक कार्ड बनाए, जिसमें नेताजी के आदर्शों और विचारों का समग्रह था। इन कार्ड्स को सरकारी कार्यालयों (जैसे-भारतीय सर्वेक्षण विभाग, एकीकृत क्षेत्रीय कार्यालय, पेयजल निगम मॉडल, करियर सेंटर रोजगार कार्यालय इत्यादि) में वितरित किया। सभी कर्मचारियों ने छात्राओं के कार्य की सराहना और समर्थन की। इस उपलक्ष में छात्राओं ने नेता जी के जीवन पर आधारित एक छोटी फिल्म और उनके विचारों को जन- सामान्य तक पहुंचाने के लिए अनेक वीडियो भी बनाएं, जिसे सामाजिक मीडिया पर डाला गया। प्रधानाचार्य और अध्यापकों द्वारा भी छात्राओं की प्रशंसा की गई। यह पूरा कार्य ए. एन.ओ.डॉ. महिमा श्रीवास्तव की देखरेख में संपन्न हुआ। सभी ने 11 उत्तराखंड बालिका वाहिनी की एनसीसी छात्राओं का समर्थन और सराहना की।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।