नैनीताल ब्यूरो
नैनीताल। जिला विकास प्राधिकरण नैनीताल में दिनांक 1 अक्टूबर 2020 से मानचित्र के निस्तारण हेतु ऑनलाइन व्यवस्था लागू की गई। प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय गरमपानी मैं एक, नैनीताल में दो एवं हल्द्वानी में पांच अभियंता कार्यरत हैं। उन सभी के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया गया है, सभी के लिए लैपटॉप की व्यवस्था कर दी गई है। जनपद के सभी आर्किटेक्ट ड्राफ्टमैन सिविल इंजीनियर को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। 50 से अधिक अभियंताओं ने प्राधिकरण के ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा लिया है। किसी भी समस्या के निराकरण हेतु सभी अभियंताओं को एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से एकीकृत प्लेटफार्म उपलब्ध कराया गया है, सभी के समन्वित प्रयास से अक्टूबर माह के अंत में 17 मानचित्र पत्रावली ऑनलाइन प्राप्त हुई। जिनमें से 16 पत्रावली की स्वीकृति दिनांक 31 अक्टूबर 2020 तक जारी की जा चुकी है। इससे स्पष्ट है कि ऑनलाइन प्रक्रिया अधिक सरल, उपयोगी, पारदर्शी एवं कार्य दक्षता के अनुकूल है। जनपद के सभी आर्किटेक्ट सिविल इंजीनियर एवं ड्राफ्टमैन से अनुरोध है कि मानचित्र के सभी आवेदनों को शीघ्रता से ऑनलाइन अपलोड करें, किसी प्रकार की समस्या है तो टोल फ्री नंबर पर बात करें, संबंधित प्राधिकरण के अभियंता से बात करें, संयुक्त सचिव अथवा सचिव से बात करें। प्राधिकरण की ओर से आम जनता को विश्वास दिलाते हैं कि आवास एवं गैर आवासीय मानचित्र का निस्तारण समय अंतर्गत किया जाएगा। इस व्यवस्था की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है आवेदक को इस बात की हर कदम पर जानकारी होती है कि उनकी फाइल का स्टेटस क्या है उनकी फाइल लंबित होने के लिए उत्तरदाई कौन है। ऑनलाइन प्रक्रिया की मॉनिटरिंग देहरादून में स्थित राज्य प्राधिकार द्वारा भी लगातार की जाती है जिस कारण प्राधिकरण की कार्यप्रणाली और अधिक पारदर्शी उत्तरदायित्व पूर्ण हो जाती है।
More Stories
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा
हरिद्वार पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव। कहा मां गंगा के नाम पर आई मोदी सरकार मां गंगा को ही भूल गई।