Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार

बच्चन खान

उधमसिंह नगर। थाना कुंडा में 17 दिसम्बर को अश्वनी कांत पुत्र किशन लाल निवासी भरतपुर थाना कुंडा जनपद उधमसिंह नगर व नितेश कुमार पुत्र राजाराम निवासी ग्राम कुंडा जनपद उधम सिंह नगर की लिखित तहरीर पर राजीव पांडे पुत्र कैलाशपति पांडे निवासी विंग नंबर 3 मकान नंबर 192 प्रेम नगर देहरादून व अभियुक्त हरि सिंह पुत्र जय किशन सिंह निवासी ग्राम भरतपुर थाना कुंडा जनपद अध्यक्ष उधम सिंह नगर द्वारा नौकरी का झांसा देकर व फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर क्रमश: 500000 रू0 व 1210000 रुपए ठगी करने, रुपए वापस मांगने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में थाना कुंडा में दिनांक 17 दिसम्बर 2021 को एफआईआर नंबर 223/2021 धारा 420/467/468/504/506 भादवि व एफआईआर नंबर 224/2021 धारा 420/467/468/504/506 भा0 द0 वि0 पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना उप निरीक्षक अमित शर्मा द्वारा सम्पादित की गयी। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रतिवादी राजीव पांडे पुत्र कैलाशपति पांडे निवासी विंग नंबर 3 मकान नंबर 192 प्रेम नगर देहरादून को वास्ते पूछताछ थाने लाया गया। पूछताछ में अपराध की पुष्टि होने पर आज 24 फरवरी को समय 02.30 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मेंउ0नि0 अमित शर्मा, का0 जीतेन्द्र चौहान, नीरज बिष्ट शामिल थे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!