Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

न्यूजीलैण्ड में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी। पुलिस ने ठग को हिमाचल से किया गिरफ्तार।

राजेंद्र शिवाली

22 अप्रैल को कोटद्वार क्षेत्र के बद्रीनाथ मार्ग निवासी निवासी दिव्यम अग्रवाल ने थाना कोटद्वार में दी गई तहरीर में बताया कि वे पिछले करीब कुछ वर्षों से दिल्ली के होटल Bliss Bourn, लाजपत नगर में रह रहे थे। होटल में उसके बगल वाले कमरे में उसकी मुलाकात अंगद सेखोन से हुई। अंगद सेखोन द्वारा उसे और उसके छोटे भाई शिवम अग्रवाल को न्यूजीलैंड में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे पिछले 2 माह में करीब 6 लाख रुपए यू.पी.आई. के माध्यम से जमा कराये गए। अंगद सेखोन द्वारा उससे एयर टिकट बुकिंग के नाम, वीजा के नाम, मेडिकल के नाम, डॉलर बदलने के नाम और वापसी टिकट के नाम से कई बार पैसे जमा कराए गये।अंगद सेखोन फरवरी-2023 में हमारे घर कोटद्वार भी आया था और उसी दिन वापस चला गया था। कोतवाली पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा ठगी की घटना को गम्भीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक गणेश लाल कोहली व पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस व मुखबीरों की मदद से अभियुक्त अंगद सेखोन, पुत्र स्व0 सरदार दर्शन सिंह, निवासी सेक्टर-49D चण्डीगढ को शोगी शिमला, हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह 2019 में गोवा में जॉब के लिए गया था। गोवा में डेल्टन कैसीनो में काम कर रहा था। सितम्बर-2022 को वह कैसीनो में काफी पैंसा हार गया। उसके ऊपर काफी उधार हो गया था, जिस कारण वह वहाँ से दिल्ली आ गया। 3-4 महीने से दिल्ली में लाजपत नगर में रहने लग गया था। होटल में ही उसकी मुलाकात दिव्यम से मे हुई। अभियुक्त इस दौरान शिमला, नेपाल आदि जगहों पर भी गया था। अभियुक अंगद सेखों से 10 हजार रुपए नकद, कैनेडा, न्यूजीलैण्ड, सिंगापुर, श्रीलंका, अमेरिका, कम्बोडिया, नेपाल देशों की विदेशी मुद्रा, 2 एटीएम कार्ड और 7 कैसीनो कार्ड भी बरामद हुए हैं।

शिवाली पत्रकार

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!