
धनंजय सैनी/ जतिन सैनी
लालढांग। सामाजिक कार्यों की श्रृंखला में कड़क सर्दी को देखते हुए सैनी वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले और प्रसिद्ध उद्योगपति श्री दाऊ दयाल अग्रवाल जी के सौजन्य से आज लालढांग क्षेत्र के ग्राम मंगोलपुरा, मीठी बेरी में कम्बल वितरण का केम्प लगाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री दाऊ दयाल अग्रवाल जी ने कहा को जरूरतमन्दों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है और सक्षम व्यक्ति की सामाजिक कार्य करना चाहिये। न्यू सैनी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गरीबी दूर करने के लिये कहा कि शिक्षा बहुत जरूरी है। इसलिये अपने बच्चों को शिक्षित अवश्य करें।
उपाध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार मनोज सैनी ने कहा कि गरीबी समाज के लिये अभिशाप है और सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने से इसे दूर किया जा सकता है। कार्यक्रम के संयोजक व वरिष्ठ समाजसेवी शिक्षक श्री जगपाल सैनी ने कहा कि यदि कोई बच्चा आर्थिक रूप से कमजोर है और शिक्षित होकर कुछ बनना चाहता है तो फेरूपुर इंटर कॉलेज व रुड़की में डॉ श्याम सिंह नागयान जी के स्कूल में निशुल्क शिक्षा ग्रहण कर सकता है। प्रताप पाल जी ने कहा कि श्री जगपाल सैनी जी द्वारा पिछले कई वर्षों से इस तरह के सामाजिक कार्य निरन्तर किये जा रहे हैं, जो कि सक्षम व्यक्तियों के लिये प्रेरणा स्रोत हैं। कम्बल वितरण कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों को कम्बल वितरित किये गए। सभी गांव वालों ने कार्यक्रम की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि कड़क सर्दी के समय में कम्बल वितरण लोहों के लिये सर्दी से राहत दिलायेगा। इस अवसर पर राजू सैनी, अजय कुमार आदि का सहयोग भी रहा।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।