
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। तीर्थ पुरोहित पंडा समाज में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वाले पुरोहितों के सबसे बड़े धड़े पंचायती धड़ा फिराहेडियान (रजि०)के पंचवर्षीय चुनाव का चुनावी बिगुल बज गया है। चुनाव आज 15 जुलाई को सिद्ध पीठ रघुनाथ मंदिर पांडे वाला ज्वालापुर में आयोजित किए गए हैं। चुनाव अधिकारी महेश तुम्बडिया की देखरेख में आयोजित होने वाले चुनावों में अध्यक्ष और मंत्री पद पर नए उम्मीदवारों का चुनाव होगा। जिसमें धडे के 46 प्रधान सभा के सदस्य अपने अपने मतों के द्वारा नए अध्यक्ष और मंत्री का चुनाव करेंगे। वहीं इस बार के चुनाव काफी रोचक हो चले हैं। पंचायती धड़े में अध्यक्ष पद को लेकर क्रमशः 3 प्रत्याशियों ने अपनी उम्मीदवारी जताते हुए अपनी-अपनी ताल ठोक दी है जिनमें पंडित उमाशंकर वशिष्ठ, शशिकांत वशिष्ठ एवं विपुल मिश्रोटे प्रमुख रूप से चुनावी मैदान में डटे हुए हैं जिनके बीच अध्यक्ष पद को लेकर कड़ा चुनावी संघर्ष होगा। वहीं दूसरी ओर मंत्री पद पर भी काफी रोचक मुकाबला हो चला है। सचिन कौशिक एवं गोपाल प्रधान के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है। दोनों ही उम्मीदवारों ने मंत्री पद को लेकर एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। दोनों ही उम्मीदवार अपने-अपने पक्ष में प्रधान सभा के सदस्यों को मनाने में लगे हुए हैं। चुनावी प्रक्रिया आज सुबह 10:00 बजे से रघुनाथ मंदिर पांडे वाला में प्रारंभ होगी जिसमें दोपहर बाद चुनाव को लेकर मतदान होगा।
More Stories
तहसील दिवस: 40 समस्याओं में से 17 का मौके पर ही निस्तारण।
नदियों/तालाबों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन सतर्क
कल 6 अगस्त को भी समस्त विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्रों में रहेगी छुट्टी, डीएम ने जारी किए आदेश