Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पंचायती धड़ा फिराहेडियान कमेटी चुनाव: उमाशंकर अध्यक्ष, सचिन कौशिक मंत्री निर्वाचित

सुनील मिश्रा
हरिद्वार। तीर्थ पुरोहित पंडा समाज में सबसे बड़े धड़े के रूप में स्थापित सक्रिय भूमिका निभाने वाले पंचायती धड़ा फिराहेडियान के अध्यक्ष एवं मंत्री पद को लेकर हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर पंडित उमा शंकर वशिष्ट एवं मंत्री पद पर सचिन कौशिक दोनों उम्मीदवारों ने अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देते हुए धडे का चुनाव जीत लिया है। कल देर शाम चुनाव अधिकारी द्वारा चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद दोनों नव निर्वाचित पदाधिकारियों को जीत की बधाई देते हुए तीर्थ पुरोहितों एवं उनके समर्थकों ने दोनों पदाधिकारियों को मौके पर ही फूल मालाओं से लाद दिया तथा मौके पर ही जमकर मिठाइयां बांटी गई।

इस अवसर पर धडे के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंडित उमा शंकर वशिष्ट एवं मंत्री सचिन कौशिक ने चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद सभी प्रधान सभा के सदस्यों एवं धडे के सभी लोगों का दिल से आभार व्यक्त किया है। गुरुवार को तय कार्यक्रम अनुसार धडे के नये चुनाव को लेकर प्राचीन सिद्ध पीठ रघुनाथ मंदिर पांडे वाला में सुबह 10:00 बजे से ही चुनाव को लेकर चुनावी हलचल तेज हो गई थी। एजेंडा अनुसार सर्वप्रथम प्रधान सभा की बैठक आहूत की गई। जिसमें आम सहमति न बन पाने पर चुनाव लड़ने को लेकर अध्यक्ष एवं महामंत्री पद के दावेदारों ने चुनाव अधिकारी महेश तुमबढ़िया के समक्ष अपना पर्चा भरते हुए नामांकन कराया। जिसमें अध्यक्ष पद को लेकर पंडित उमा शंकर वशिष्ठ, शशिकांत वशिष्ठ और विपुल मिश्राटे तीनों दावेदारों ने अपना पर्चा भरा। वहीं दूसरी ओर महामंत्री पद को लेकर सचिन कौशिक और गोपाल प्रधान दोनों उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कराया। जिसके बाद चुनाव अधिकारी महेश तुमबढ़िया की देखरेख में गुप्त मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ की गई तथा दोपहर बाद धडे के प्रधान सभा के सदस्यों के द्वारा गुप्त मतदान द्वारा मत डाले गए। मतदान पूरा होने के आधे घंटे बाद मतों की गिनती की गई तथा तत्पश्चात चुनाव अधिकारी दारा चुनाव परिणामों की घोषणा की। जिसके फलस्वरुप 46 सदस्यों वाली प्रधान सभा में से 45 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें अध्यक्ष पद पर हुए कड़े मुकाबले में पंडित उमा शंकर वशिष्ठ को 17 मत शशीकांत वशिष्ठ को 16 मत एवं विपुल को 12 मत प्राप्त हुए। वही मंत्री पद पर सचिन कौशिक को 29 मत एवं गोपाल प्रधान को 16 मत प्राप्त हुए। जिसके बाद चुनाव अधिकारी ने अध्यक्ष पद पर पंडित उमा शंकर वशिष्ठ को सर्वाधिक 17 मत प्राप्त होने एवं मंत्री पद पर सचिन कौशिक को 29 मत प्राप्त होने पर दोनों प्रत्याशियों को विधिवत विजयी घोषित किया। इस दौरान परिणाम घोषित होते ही मौके पर मौजूद दोनों पदाधिकारियों के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर नृत्य करते नवनिर्वाचित दोनों पदाधिकारियों का फूल माला पहनाते हुए जोरदार स्वागत किया तथा मिष्ठान वितरित करते हुए एक दूसरे को बधाइयां दी हर्ष व्यक्त करते हुए युवाओं ने इस मौके पर जमकर पटाखे फोड़े। इस दौरान चुनाव जीतने पर दोनों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मौके पर ही एवं फोन पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। बधाई देने वालों में गंगा सभा के सभापति कृष्ण कुमार ठेकेदार, अध्यक्ष प्रदीप झा, विधायक आदेश चौहान, मेयर अनीता शर्मा, गंगा सभा के पूर्व महामंत्री राम कुमार मिश्रा, अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री श्रीकांत वशिष्ठ, तीर्थ पुरोहित एवं वरिष्ठ भाजपा नेता आशुतोष सराय वाले भाजपा नेता उज्जवल पंडित, चौक बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष सुधीश श्रोत्रिय, भाजपा पार्षद ललिता चौहान, पार्षद आनंद सिंह नेगी, पार्षद प्रमोद सैनी, भाजपा नेता सौरभ सिखौला, अंकुर पालीवाल, विजय प्रधान, अनिल कौशिक, उमेश कौशिक, चंद्रमोहन विद्याकुल आदि लोग शामिल रहे।

Share
error: Content is protected !!