सुनील मिश्रा
हरिद्वार। पंचायती धडा फिराहेडियान कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष पंडित उमा शंकर वशिष्ट एवं मंत्री सचिन कौशिक का आज घड़े के लोगों की ओर से स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष पंडित उमाशंकर वशिष्ट एवं मंत्री सचिन कौशिक की ओर से सायं काल में मंदिर परिसर में भगवान रघुनाथ जी की विशेष पूजा अर्चना कर आरती की गई एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष का स्वागत करने वालों में पंडित योगेश्वर वशिष्ठ, निर्मल गोस्वामी शिव नारायण जोशी, अनिल कौशिक, श्याम सुंदर बिजली वाले, रमाकांत जोशी, लक्ष्मीनारायण बदन के, संजीव कुऐपवाल, महेश जी, सरदार संजय खजान के, प्रदीप निगाहें, दुष्यंत कुमार, गोपाल प्रधान, सौरभ सिकोला, नंदकिशोर गोस्वामी, विजय प्रधान, पंडित बृजेश वशिष्ठ आदि लोग शामिल रहे।

More Stories
23 अप्रैल को खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट।
कश्यप समाज को जल्द मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी: मौर्य।
पत्नी के हत्यारोपी पति को उम्रकैद की सजा।