क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। एक युवक ने पड़ोस के दो लोगों के खिलाफ घर में घुसकर गाली गलोच करते हुए मारपीट करने का मुकदमा कनखल थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर आरोपियों के खिलापफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कनखल थाना एसएसआई राजेन्द्र सिंह रावत ने बतााया कि शिवकुमार निवासी इंद्राबस्ती कनखल ने थाने में तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि बीती शाम को पडोसी मोना दास और शुभम दास ने घर में घुसकर उनके साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट की गयी। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो उन्होंने दोनों आरोपियों से उसको छुड़ाया। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सट्टा पर्ची व नगदी के साथ दो गिरफ्तार
अलग-अलग थाना पुलिस ने क्षेत्रा से गश्त के दौरान दो सट्टा कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने
सट्टा पर्ची व नगदी बरामद की है। जिनमें एक कोतवाली नगर क्षेत्र से तो दूसरा ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से दबोचा गया है। पुलिस दोनों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी कि इसी दौरान विष्णुघाट पुल की सीढियों पर एक सट्टा कारोबारी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने सट्टा पर्ची व नगदी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम मनोज कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी कांगडी श्यामपुर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरी ओर कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान मालियान होली चैक के पास से एक सट्टा कारोबारी को दबोचा है। जिसके
पास से पुलिस ने सट्टा पर्ची व नगदी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम कृष्ण कुमार पुत्रा सुदेश कुमार निवासी म0नं0-146 धोबीवाली गली रामलीला ग्राउण्ड घोसीयान ज्वालापुर बताया है। पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
More Stories
6 साल के लिए बीजेपी से निकाले गए मनोज गर्ग।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते फिर बदलेगा मौसम।
डीएम ने किया कृषि उत्पादन मण्डी समिति का स्थलीय निरीक्षण।