हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। जिला प्रशासन द्वारा विगत दिनों कोरोना माहमारी को देखते हुए छठ पूजा के लिये कुछ दिशा निर्देश जारी कर सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा को लेकर प्रतिबंध लगा दिया था जिसे लेकर पूर्वांचल समाज के लोगों ने कोविड -19 के प्रभाव को देखते हुए छठ पूजा कार्यक्रम व इससे संबंधित विषय को लेकर जिलाधिकारी हरिद्वार से मिलकर अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन दिया।
जिसमें पूर्वांचल समाज के लोगों का मानना है कि छठ पूजा आयोजन के विषय पर प्रशासन के सुझाव स्वागत योग्य हैं। परन्तु पूर्वांचल समाज भी छठ पूजा करने के लिए प्रशासन से कुछ सहयोग की आशा करता है। ज्ञापन में पूर्वांचल वासियों ने निवेदन किया है कि उन्हें निम्न शर्तों के अनुसार पूजा करने की अनुमति प्रदान करें।
1. किसी भी परिवार से मात्र 2 व्यक्ति ही जायेंगे (1 व्रत धारण करने वाला और डोलची उठाने हेतु )।
2. सभी को मास्क, सैनिटाइजर, और दस्ताने धारण करना अनिवार्य होगा।
3. कोई भी बच्चा जिसकी आयु 15 वर्ष से कम हो और बुजुर्ग जो 65 वर्ष से अधिक आयु के नहीं जायँगे
4. कोई भी व्यक्ति जिसको खांसी या बुखार हो नहीं जायेगा।
जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में सम्पूर्ण पूर्वांचल समाज से विमला पांडेय, जटाशंकर श्रीवास्तव, मनोज कुमार शुक्ला, सुनील पांडेय,चंद्रकांत पांडेय, मदनेश मिश्रा, अनित मिश्रा, विनोद त्रिपाठी, दिनेश पांडेय, आशुतोष पांडेय, अंजनी चौबे आदि लोग सम्मिलित रहे।
More Stories
कारिडोर हटाओ हरिद्वार बचाओ: 1 दिसम्बर को विशाल मशाल जुलूस निकलेगी कांग्रेस। जनांदोलन कर भाजपा सरकार को बेनकाब करेगी कांग्रेस: मुरली
12 नवंबर को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंच रहे हैं कांग्रेस निकाय चुनाव प्रभारी प्रकाश जोशी।
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति ने सादगी के स्थानीय उत्तराखंड का 25 वां स्थापना दिवस।