Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पढिये आखिर हरीश रावत ने तीरथ सिंह रावत के लिये क्यों कहा धन्य है, इतिहास का उनका ज्ञान

मनोज सैनी

हरिद्वार। उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के गूढ़ ज्ञान पर सवाल उठाते हुए कहा है कि मेरे राज्य के माननीय #मुख्यमंत्री जी, धन्य हैं इतिहास का उनका ज्ञान।

उन्होंने हमको 200 वर्ष #अमेरिका का गुलाम बना दिया है, शायद उनके नजर में दोनों #गोरे, चाहे वो अमेरिका में रह रहे हों या ब्रिटेन में रह रहे हों, एक समान हैं। कितना अद्भुत है उनकी समझ उन्होंने कहा कि हमने आपदा में लोगों को इतना दे दिया और इतना बढ़िया #चावल दिया जो उन्होंने कभी नहीं देखा, मगर जिसको 10 किलो दिया उसको 20 किलो वाले से जलन क्यों? और जिसको 100 किलो मिल गया क्योंकि उसके 20 परिवार के सदस्य थे उससे सबको जलन थी और उन्होंने कहा कि गलती हमारी नहीं है, तुमने केवल 2 बच्चे पैदा किये इसलिये आपदा में तुमको कम राशन मिला। यदि 20 बच्चे होते तो आपको भी भरपूर राशन मिलता और उन्होंने यह भी कह दिया कि आपदा के राशन को लोगों ने अड़ोस-पड़ोस में बेचने का काम भी किया। मुख्यमंत्री जी कहां से यह सब चीजें खोज करके ला रहे हैं? हमारा जो सेंस ऑफ ह्यूमर है, वो भी अब कुंद हो चला है, बस मुख्यमंत्री जी का बयान कहीं हो रहा हो तो उस पर हंसा ही जा सकता है, इसके अलावा और कुछ नहीं किया जा सकता है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!