
मंजूनाथ शर्मा
चिकमंगलूर। कर्नाटक के कुछ हिस्सों में कम बारिश के बाद कर्नाटक चिकमंगलूर जिले में बर्फ के गिरने की तरह ओले गिरे।
अंकनाहल्ली गाँव के स्थानीय लोगों ने कहा कि यह उनके जीवन काल में पहली बार क्रिस्टल की तरह बर्फ पर चल रहा है।
बर्फ गिरने से सड़कें, कॉफ़ी एस्टेट, बीटल(पान के पेेेड़) उद्यान, चाय बागान, नारियल के बगीचे अब बर्फ के क्रिस्टल से भर गए हैं।
More Stories
डीएम और एसएसपी से मिला सैनी आश्रम बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल, 3 अगस्त को होने वाली आम सभा की बैठक की दी जानकारी, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की पुलिस बल की तैनाती की मांग।
पूरे पोलिंग केंद्र को बनाया गया बंधक, फर्जी पोलिंग के आरोप। महिलाएं-ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में पोलिंग बूथ में अभी धरने पर।
मनसा देवी मंदिर हादसे के बाद जागा जिला प्रशासन, डीएम/एसएसपी ने मां मनसा देवी से हरकी पौड़ी तक पद यात्रा करते हुए किया निरीक्षण, दिए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश।