
मंजूनाथ शर्मा
चिकमंगलूर। कर्नाटक के कुछ हिस्सों में कम बारिश के बाद कर्नाटक चिकमंगलूर जिले में बर्फ के गिरने की तरह ओले गिरे।
अंकनाहल्ली गाँव के स्थानीय लोगों ने कहा कि यह उनके जीवन काल में पहली बार क्रिस्टल की तरह बर्फ पर चल रहा है।
बर्फ गिरने से सड़कें, कॉफ़ी एस्टेट, बीटल(पान के पेेेड़) उद्यान, चाय बागान, नारियल के बगीचे अब बर्फ के क्रिस्टल से भर गए हैं।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।
दो बार नोटिस के बावजूद अभिलेख उपलब्ध न कराने पर जिलाधिकारी ने किया ग्राम प्रधान को निलम्बित।