
अरुण सैनी
भगवानपुर। जनपद हरिद्वार के भगवानपुर ब्लॉक के बुधवाशहीद गांव के पैराडाइज एकेडमी हाई स्कूल में नेहरू युवा केंद्र की ओर से “पड़ोस युवा संसद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे श्री शत्रुजीत सिंह ने युवाओं को फिट इंडिया, जल संरक्षण, यातायात संसाधन विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई। नेहरू युवा केंद्र की ओर से जिला समन्वय अधिकारी हिमांशु सिंह राठौड़ ने युवाओं को नेहरू युवा केंद्र के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि युवा कैसे राष्ट्रीय हित में अपना योगदान दे सकता है। नव प्रभात विकास समिति से डॉक्टर जसवंत चौहान ने फिट इंडिया कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि युवा कैसे अपने आप को राष्ट्र को समर्पित करें, उसके लिए युवाओं को शारीरिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है।
कार्यक्रम में सुभाष चंद्र राठौर, बीना सैनी, कुशल पाल चौहान, अश्वनी सिंह, अमन राठोर, साक्षी सैनी, संजीव सैनी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें युवा मंडलों से उपस्थित युवाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतिभाग करने वाले युवाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। जिसमें कु0 तपन, समीर, तनवीर राठौर विजयी रहे।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।