
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। श्री राम चौक सेवा समिति के तत्वाधान में भगवान श्री राम जी की नवीन मूर्ति स्थापना का भव्य समारोह कार्यक्रम कल सुबह बुधवार को किया जाएगा। भगवान राम की नवीन मूर्ति प्रतिमा रेलवे पुलिस चौकी ज्वालापुर के सामने श्री राम चौक पर स्थापित की जाएगी। मूर्ति स्थापना समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर श्री अवधेशानंद गिरी जी महाराज, निरंजनी अखाड़े के महंत रविंद्र पुरी जी महाराज, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता शरद जी, विधायक सुरेश राठौर, आदेश चौहान, नगर निगम की मेयर अनीता शर्मा आदि कई विशिष्ट लोगों को आमंत्रित किया गया है। मूर्ति पूजन कार्यक्रम की शुरुआत सुबह सवेरे प्राण प्रतिष्ठा, पूजा अनुष्ठान, हवन आदि के साथ की जाएगी एवं दोपहर बाद भक्तों में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर श्री राम चौक को भव्य सजावट रोशनी के साथ सजाया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राम चौक समिति के अध्यक्ष राकेश मल्होत्रा, महामंत्री ओमप्रकाश पावा कोषा अध्यक्ष अनुराग गुप्ता सहित अन्य व्यापारी लगे हुए हैं। उक्त कार्यक्रम की जानकारी श्री राम चौक सेवा समिति के अध्यक्ष राकेश मल्होत्रा ने दी।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।