
प्रमोद गिरी
हरिद्वार। गायत्री विहार कालोनी में आज अनेकों घरों की दीवारों, फर्श व गलियों में अचानक तेज करंट आने से अफरातफरी फैल गयी व लोग घरों से बाहर निकल आये।
विदित हो कि कालोनी में कई दिन पूर्व अंडरग्राउंड बिजली लाइन चालू कर दी गयी थी, तभी से करंट आने की शिकायत स्थानीय निवासियों द्वारा ठेकेदार से की जा रही थी परंतु ठेकेदार लगातार टालमटोली कर रहा था।
सूचना पर पहुंचे भाजपा हरिद्वार मंडल उपाध्यक्ष पूरण पांडेय ने तत्काल जेई लखपत नेगी व ठेकेदार को मोके पर बुलाया व समस्या से अवगत कराया।
पूरण पांडेय ने बताया कि करंट आने की समस्या कई दिनों से बनी हुई थी। आज अचानक कई लोगों को तेज झटके लगने से दहशत फैल गयी तब तत्काल बिजली बंद कराई गई। करंट इतना तेज था कि कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।
मौके पर उपस्थित गायत्री विहार सोसायटी के अध्यक्ष भास्कर जोशी ने बताया कि जब से लाइन डाली जा रही है हम तभी से अनियमितता व मानक अनुरूप कार्य न होने की शिकायत कर रहे हैं परंतु कोई सुनवाई नही हो रही है,कोई इंजीनियर कार्य देखने नही आया। सारा कार्य अनट्रेंड लेबर द्वारा किया गया है जिस कारण अनेक घर आज करंट की चपेट में आ गए।
प्रदीप अग्रवाल सुरेश चौधरी जितेंद्र पाठक अभिजीत कंडारी विनोद गौतम सरिता देवी, बंटी, तरुण शर्मा, विकास अरोड़ा, रीना अग्रवाल, भास्कर जोशी, धन्नो देवी, माया देवी, पुनीत अरोड़ा, सुनील तिवारी, दुर्गा सैनी, अंशु गुप्ता आदि के घरों में करंट आ रहा था।
मोके पर अजीत आनंद, रोहित चौहान,रीना अग्रवाल, हेमलता जोशी, ललित पुरी, प्रदीप अग्रवाल,दिनेश चंद्र जैन आदि मौजूद थे। खबर लिखे जाने तक फाल्ट नही मिल पाया है।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।