Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पढिये किसने कहा कि पूंजीपतियों के लिए कार्य कर रही है मोदी सरकार

मनोज सैनी
हरिद्वार। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, हरिद्वार ने बढ़ती हुई महंगाई को लेकर एवं किसान आंदोलन के समर्थन में और केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गये निराशाजनक बजट को लेकर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।
कांग्रेस प्रदेश महासचिव संजय पालीवाल ने कहा जिस तरह भाजपा सरकार देश में लगातार बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने में असफल साबित हो रही है उसके साथ साथ वह जानता का विश्वास भी खोती जा रही है। 2014 में इन्होंने नारा दिया था “बहुत हुई महंगाई की मार, अब की बार मोदी सरकार” उस वादे के विपरीत पूंजीपतियों के लिए कार्य कर रही है। जिसकी वजह से तीन किसान बिल लाना भाजपा सरकार की जरुरत कम मज़बूरी ज्यादा प्रतीत हो रहा है लेकिन अब हिंदुस्तान की जनता एवं किसान इनको ईंट का जवाब पत्थर से देने का मन बना चुके है। भाजपा सरकार को मुंहतोड़ जवाब आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में मिलेगा।
हरिद्वार ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप ने कहा कि किसान आंदोलन को तरह तरह के एजेंडे चला कर भाजपा लक्ष्य से भटकने का असफल प्रयास कर रही है। उसको देख कहा जा सकता है की पूंजीपतियों के दबाव में यह सरकार काम कर रही है। जिस तरह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजय पेश किया है वह अब तक का सबसे निराशाजनक बजट कहा जा सकता है। इसमें न तो युवाओं का ध्यान रखा गया है और ना ही चीन सीमा पर चल रहे तनाव को भी नजरअंदाज करते हुए रक्षा बजट पर कोई पैकेज नही दे पाई और तो और डीजल,पेट्रोल में सेस टैक्स लगा कर आम इंसान पर महंगाई का बोझ और बड़ा दिया है। हम इस प्रदर्शन के माध्यम से इस तानाशाही सरकार को सन्देश देना चाहते हैं कि ल जनता पर पड़ रही महंगाई की मार को कम करे और किसानों पर थोपे गए तीनो बिलो को वापिस ले।
अमन गर्ग, पार्षद कैलाश राजीव भार्गव आशीष शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि भाजपा सरकार सत्ता के नशे में यह भूल गयी है कि जनता ने अपने भले के लिए आपको चुना है न की कुछ मुट्ठी भर पूंजीपतियों के भले के लिए। यदि सरकार का यही तानाशाही रवैया रहा तो वो दिन दूर नही जब किसानों की भांति हिंदुस्तान की समस्त जनता मोदी सरकार के खिलाफ सड़कों पर होगी। प्रदर्शन करने वालों में वरिष्ठ उपश्यक्ष महेश वैश्य, गार्गी राय, सनी मल्होत्रा, करण सिंह राणा, एकलव्य गोस्वामी, रवि भाटिजा, राहुल चौहान, शिवम गिरी शरद शर्मा, प्रकाश भाटी, शुभम जोशी, सोनू गिरी, आशीष भारद्वाज, ओम पहलवान, प्रकाश, अनिल ठाकुर, दीपक कोरी, श्रीधरनारायण, मिथिलेश गिल, कन्हैया, चंचल, खुशबू बाल्मीकि, संजय कश्यप, आयुष सैनी, शिवम् चौहान, विमल साहू, सरदार रमणीक सिंह, सुनील आदि उपस्थित रहे।

Share
error: Content is protected !!