
प्रवीण कुमार
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी ने हरिद्वार में सफाई व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते हुए बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। शहर की खस्ताहाल हालत के लिए दोनों पार्टियों को जिम्मेदार ठहराया औऱ पुस्तकालय प्रकरण पर फर्जी तरीके से कोटेशन तैयार पर भ्रष्टाचार करने वाले दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। पार्टी की महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि अभी दो दिन पहले मेयर कार्यालय में लाखों रुपये की किताबें कुर्सी -मेज खरीदने के नाम पर अधिकारियों द्वारा फर्जी कोटेशन तैयार कर डाली। मेयर द्वारा निरीक्षण करने पर खण्डहर भवनों में शराब की खाली बोतल और बकरियां बंधी पाई गई। परंतु अभी तक दोषी अधिकारियों के खिलाफ निगम द्वारा कोई कार्यवाही न करना भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण प्रदान करने जैसा है। पुस्तकालय प्रकरण की आम आदमी पार्टी जांच की मांग करते हुए फर्जी कोटेशन लगाने वाले दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग करती है। शुक्रवार को प्रभारी शहरी विकास के अपर निदेशक औऱ अपर आयुक्त गढ़वाल हरक सिंह रावत ने निगम में अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। परंतु बारह घण्टे पहले हुए भ्रष्टाचार हुए पुस्तकालय प्रकरण पर दोषियों अधिकारियों पर कुछ नही बोले। इतने बड़े भ्रष्टाचार के प्रकरण को क्यों छुपाया जा रहा है? हरिद्वार भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है? जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि नगर निगम में कुंभ के दौरान करोड़ो रूपये की लागत के डस्टबिन आये थे जो निगम परिसर में जंग खा रहे है। नगर आयुक्त औऱ मेयर प्रतिनिधि की लड़ाई में शहर की व्यवस्था बदहाल है। मोहल्ले से कूड़े का निस्तारण नही हो पा रहा है। तेज बारिश से भगत सिंह चौक और आर्यनगर रेलवे फाटक पर पानी जमा हो जाता है जिससे शहरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शहरी विधायक और मेयर एक दूसरे पर आरोप पत्यारोप में लगे है। निगम के अधिकारी समस्या सुनने को तैयार नही। इस अवसर पर हेमा भण्डारी, अनिल सती, गुरु कार्तिक, रोहित कश्यप, दानिश मालिक, शाह अब्बास एवं अर्जुन मौजूद रहे।
More Stories
दो बार नोटिस के बावजूद अभिलेख उपलब्ध न कराने पर जिलाधिकारी ने किया ग्राम प्रधान को निलम्बित।
सूचना महानिदेशक का बड़ा कदम: झूठ फैलाने वालों पर चलेगा कानून का डंडा, साइबर सेल करेगी जांच।
प्रेस क्लब ने आयोजित किया दीपावली मिलन कार्यक्रम, उपहार पाकर खिल उठे प्रेस क्लब सदस्यों के चेहरे।