Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पढिये किसने गंगा किनारे बच्चों को मस्ती की पाठशाला में शिक्षा के साथ योग और शारीरिक अभ्यास कराया

मनोज सैनी
हरिद्वार। इमैक संस्था की युवा टीम ने गंगा किनारे बने नमामि गंगे, चंडी घाट पर गंगा विचार मंच के साथ बच्चों को मस्ती की पाठशाला में शिक्षा के साथ योग और शारीरिक अभ्यास भी कराया। आज की कक्षा में बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिये दिव्य प्रेम मिशन के संयोजक संजय चतुर्वेदी भैया जी और गंगा विचार मंच, नमामि गंगे के उत्तराखंड प्रदेश संयोजक लोकेंद्र बिष्ट जी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर संजय चतुर्वेदी ने कहा कि इमैक युवाओं द्वारा किया जा रहा ये बहुत अच्छा प्रयास है। युवाओं में सम्वेदना के भाव होंगे तो समाज को इसका पूर्ण लाभ प्राप्त होगा और एक नई ऊर्जा का संचार होगा। उन्होंने कहा जहां भी लगे कि उनके सहयोग की आवश्यकता है निःसंकोच उन्हें संपर्क कर सकते हैं। लोकेंद्र बिष्ट ने कहा कि मानव और पर्यावरण के प्रति इमैक समिति का भाव अत्यंत प्रशंसनीय है। समिति की तरफ से आशीष कुमार झा, डॉ० मौसमी गोयल, मनोज शुक्ला, वैष्णवी झा, अनन्या भटनागर, आशू वर्मा, कुणाल, वैष्णवी झा, आस्था गोयल, गार्गी अनेजा, कल्याणी, रुचि, गौरी, राघव बत्रा,मयंक बत्रा और आकाश आदि उपस्थित रहे। बच्चों ने प्रत्येक रविवार से ज्यादा प्रसन्नता और उल्लास पूर्वक कक्षा का आंनद प्राप्त किया।

Share
error: Content is protected !!