
मनोज सैनी
हरिद्वार। शहीदे आजम भगत सिंह की शहादत दिवस पर भारत की कम्युनिष्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेतृत्व में हरिद्वार विकास प्राधिकरण के बाहर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हरिद्वार विकास प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर विरोध स्वरुप इसलिये किया गया क्योंकि हरिद्वार विकास प्राधिकरण द्वारा शहीद भगत सिंह जी की मूर्ति भगत सिंह चौक पर स्थापित करने का लगातार अश्वासन दिया जाता रहा लेकिन आज जब हरिद्वार की जनता भगत सिंह की शहादत दिवस पर उन्हे श्रद्धांजलि देने भगत सिंह चौक पर पहुँचें तो भगत सिंह की मूर्ति न देख कर निराश होकर वापस लौट आये। जिसके विरोध में सीपीएम जिला कमेटी द्वारा भगत सिंह की फोटो लेकर विकास प्राधिकरण पर प्रदर्शन कर वहीं पर शहीद भगत सिंह जी को श्रद्धांजलि दी गयी तथा विकास प्राधिकरण से शीघ्र मूर्ति स्थापित करने की मॉग करते हुये प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में पी. डी. बलोनी, आर. सी. धीमान, एम. पी. जखमोला, इमरत सिंह, आर. पी. जखमोला, राज कुमार, के. पी. केस्टवाल, कदम सिंह, वसीम अहमद, वीरेन्द्र सिंह, अशोक चौधरी, सोनू डोगरा, आदेश, सहेन्द्र, जयपाल सिंह, दीपक बोठीयाल, अरुण कुमार, सुनील, हरीश चन्द, उदयवीर सिंह आदि शामिल रहे।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।