
अरुण सैनी
हरिद्वार। सत्यम ऑटो कॉम्पोनेंट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी सिडकुल हरिद्वार के निष्कासित श्रमिकों ने भगत सिंह चौक पर सुबह 10:00 बजे परिवार सहित एकत्रित होकर भगत सिंह चौक से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय हरिद्वार तक जुलूस निकाला व सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार द्वारा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। श्रमिक नेता महिपाल सिंह रावत का कहना है की सत्यम ऑटो कंपोनेंट के प्रबंधन ने बिना नोटिस दिए 300 श्रमिकों को बिना किसी गलती के कंपनी से बाहर निकाल दिया और कंपनी के 300 श्रमिक 3 साल से संघर्ष कर रहे हैं और दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई में बहुत दिक्कत आ रही हैं। घर का लालन पालन करना बहुत मुश्किल हो रहा है और कहा कि अगर जल्द ही सभी श्रमिकों की कंपनी में बहाली नहीं होती तो सभी निष्कासित श्रमिक कंपनी गेट पर अनिश्चित काल धरना देने के लिए बाध्य होंगे।
जुलूस में भेल ट्रेड यूनियन के उपाध्यक्ष निशू कुमार ब्रजराज, देवभूमि श्रमिक संगठन हिंदुस्तान युनिलीवर के उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह, प्रगति भोजन माता संगठन की रचना, इंकलाबी मजदूर केंद्र के सचिव पंकज कुमार, पूर्व विधायक अमरीश कुमार, चंद्रेश कुमार, अनिल, बलवंत, राहुल व हीरो मोटोकॉर्प के साथी अरुण सैनी शामिल हुये।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।