Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पढिये क्यों हरिद्वार के व्यापारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री की निंदा की और नये मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया

सुनील मिश्रा
हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के संयोजन में महानगर व्यापार मंडल के व्यापारियों ने बस अड्डे के पास बैठक कर कुंभ मेले में श्रद्धालुओं के बिना रोकटोक आवागमन की घोषणा पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए पूर्व के मुख्यमंत्री की निंदा की। जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने बैठक में कहा कि पूर्व के मुख्यमंत्री के गलत निर्णयों से हरिद्वार के व्यापारियों ने बहुत दुख झेला है। आर्थिक रूप से टूट चुके व्यापारियों को पूर्व मुख्यमंत्री की सरकार ने भिखारी बनने पर मजबूर कर दिया था। कुंभ मेले की भव्यता को समाप्त कर व्यापारियों का उत्पीड़न किया गया। गलत निर्णयों के खिलाफ आवाज उठाने पर मुकदमे दर्ज किए गए लेकिन अब नवनियुक्त मुख्यमंत्री द्वारा कुंभ मेले पर श्रद्धालुओं के बिना रोकटोक आवागमन भव्यता की बात कर व्यापारियों का दिल जीतने का कार्य किया है। जिसका हम स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री का हरिद्वार के व्यापारियों की तरफ से आभार व्यक्त करते है। व्यापारीहित जनहित में मख्यमंत्री से बेहतर कार्यो की आशा करते है। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया एवं महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि नवनियुक्त मुख्यमंत्री द्वारा देश विदेश से श्रद्धालुओं के आवागमन से हरिद्वार का व्यापार बढेगा। आर्थिक रूप से टूट चुके व्यापारियों के लिए ये एक वरदान साबित होगा। साथ ही कोरोना काल में दर्ज मुकदमे वापिस लेने पर भी मुख्यमंत्री धन्यवाद करते हुए महानगर व्यापार मंडल द्वारा लॉक डाउन अवधि के पानी के बिल एवं स्कूलों की फीस के सम्बंध में भी कोई उचित निर्णय लेते हुए जनता के लिए राहत की मांग की क्योंकि पूर्व सरकार के द्वारा बिजली के बिलों के सरचार्ज माफ करने के अलावा पानी के बिलों एव स्कूलों की फीस पर कोई राहत जनता को नही दी गई। विशेष ट्रेनों को भी स्नान के दिनों पर चलाने की मांग की। बैठक में मुख्य रूप से धर्मपाल सिंह, राजेश भाटिया, सन्नी दामिर, मधुसूदन, राजवीर कुमार, मनोज शर्मा, कैलाश यादव, मानव कुमार, रवि जोशी, सोनू चौधरी, मुकेश अग्रवाल, उमेश चौधरी, सुनील मनोचा, हन्नी दामिर, कुलदीप कुमार, पवन कौशिक , हर्ष गम्भीर उपस्थित रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!