
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। रेलवे फाटक, अंबेडकर चौक, टिबडी हरिद्वार पर जबरन प्रशासन द्वारा चील व गिद्ध की स्टेचू लगाए जाने के विरोध में आज दलित समाज द्वारा सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन करने वालों में मनोज जाटव, अंकित, विशाल राठौर, श्याम सिंह, नरेश, सुनील कुमार, तिर्थपल, सीपी सिंह, रजत, प्रताप सिंह, राजेंद्र, रोहित नागायन, योगेश कुमार, मनोज कुमार, राकेश कुमार, नितिन तेशवर, बी पी एस तजियान, मंजीत, नारायण सिंह, अनुज सिंह, अमन वालिया, कुलदीप, दीपक दुबे, आशु, अंकित, विशाल कुमार, शेखर, प्रशांत राठौर, दौलत, सतीश कुमार, अजय मुखिया, आशु बूरा, अमित, राजेश कुमार, दिलीप कुमार, हरीश चन्द, विपुल आदि प्रमुख थे।
More Stories
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।