
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। रेलवे फाटक, अंबेडकर चौक, टिबडी हरिद्वार पर जबरन प्रशासन द्वारा चील व गिद्ध की स्टेचू लगाए जाने के विरोध में आज दलित समाज द्वारा सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन करने वालों में मनोज जाटव, अंकित, विशाल राठौर, श्याम सिंह, नरेश, सुनील कुमार, तिर्थपल, सीपी सिंह, रजत, प्रताप सिंह, राजेंद्र, रोहित नागायन, योगेश कुमार, मनोज कुमार, राकेश कुमार, नितिन तेशवर, बी पी एस तजियान, मंजीत, नारायण सिंह, अनुज सिंह, अमन वालिया, कुलदीप, दीपक दुबे, आशु, अंकित, विशाल कुमार, शेखर, प्रशांत राठौर, दौलत, सतीश कुमार, अजय मुखिया, आशु बूरा, अमित, राजेश कुमार, दिलीप कुमार, हरीश चन्द, विपुल आदि प्रमुख थे।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।