
मनोज सैनी
हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर ने आज बताया कि जनपद हरिद्वार में वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने तथा उसको प्रोत्साहित करने के लिये जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में सबसे पहले 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन करने वाले ग्राम पंचायत को तीन लाख रूपये, उसके बाद सबसे पहले 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन करने वाले दूसरे ग्राम पंचायत को दो लाख रूपये तथा सबसे पहले 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन करने वाले तीसरे ग्राम पंचायत को एक लाख रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने आगे बताया कि इसी तरह प्रत्येक नगर निगम तथा नगरपालिकाओं में सबसे पहले 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन करने वाले वार्ड को तीन लाख रूपये, उसके बाद सबसे पहले 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन करने वाले दूसरे वार्ड को दो लाख रूपये तथा सबसे पहले 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन करने वाले तीसरे वार्ड को एक लाख रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा।
श्री सी0 रविशंकर ने यह भी बताया कि सबसे ज्यादा लोगों को प्रोत्साहित करके वैक्सीनेशन कराने वाले-स्वयंसेवी अथवा स्वयंसेवी संस्थाओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा आशा वर्कर्स को भी सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट किया जायेगा।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।