अहमद कादरी
रुड़की। रुड़की के कृष्णानगर में गंगनहर पुलिस ने कैम्प लगाकर किरायेदारों का सत्यापन कराने का अभियान चलाया है। इस अभियान में नगर निगम के दो पार्षदों ने भी पुलिस का सहयोग किया है। पुलिस ने लोगो को चेतावनी भी दी है की यदि किसी के मकान में कोई किरायेदार बिना पुलिस के सत्यापन के रह रहा है तो उस पर दस हजार रूपये का जुर्माना लगाया जायेगा।
बता दे की क्षेत्र में बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस अक्सर सत्यापन अभियान चलाती रहती है और सत्यापन नहीं मिलने पर पुलिस जुर्माना भी लगाती है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब पुलिस ने किसी जगह कैम्प लगाकर सत्यापन करने का अभियान शुरू किया हो। कृष्णानगर में काफी लोग ऐसे है जो बाहर से आकर किराए पर रहते है और क्षेत्र की कंपनियों और फैक्ट्रियों में काम करते है।
पुलिस सत्यापन कर यह पहचान करती है की कौन सा व्यक्ति कहाँ से आया है और कहाँ पर रह रहा है। इससे क्षेत्र में होने वाली आपराधिक घटनाओ में पुलिस को सहायता मिलती है। पुलिस का कहना है की आगे भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे।
More Stories
कारिडोर हटाओ हरिद्वार बचाओ: 1 दिसम्बर को विशाल मशाल जुलूस निकलेगी कांग्रेस। जनांदोलन कर भाजपा सरकार को बेनकाब करेगी कांग्रेस: मुरली
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा