
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के लेखाकार ने ज्वालापुर कोतवाली ने तहरीर देकर अकादमी में आवासीय निर्माण की कार्यदाई संस्था परियोजना प्रबंधक उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि उत्तराखंड संस्कृत अकादमी संस्कृत शिक्षा विभाग हरिद्वार के लेखाकार राधेश्याम ने तहरीर देकर उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम परियोजना प्रबंधक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में उत्तराखंड संस्कृत अकादमी संस्कृत शिक्षा विभाग हरिद्वार में आवासीय निर्माण कार्य कार्यदाई संस्था को 2 करोड़ 44 लाख 58 हजार रुपए में करने के लिए कहा था जिस पर उत्तराखंड संस्कृत अकादमी संस्कृत शिक्षा विभाग हरिद्वार ने उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को उत्तराखंड संस्कृत अकादमी में आवासीय निर्माण करने के लिए 2 करोड़ 29 लाख 94 हजार रुपए में कार्य करने की मंजूरी दे दी थी। कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को संस्कृत शिक्षा विभाग की ओर से निर्माण की स्वीकृति पूरी धनराशि दे दी है उसके बावजूद भी परिसर में आवासीय निर्माण पूरा नहीं किया गया। पूरे मामले की जानकारी प्रदेश सरकार को अवगत कराया जा चुका है। इस मामले की गंभीरता को लेते हुए मुख्यमंत्री उत्तराखंड ने 11 सितंबर 2020 में कार्यदाई संस्था के विरुद्ध कार्य समय पर पूरा न करने व कार्य का पूरा भुगतान प्राप्त कर लेना गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। इसी आधार पर कार्यदायी संस्था से आवासीय निर्माण को पूरा करने के लिए कई बार लिखित में भेजा जा चुका है। कोतवाली प्रभारी ने बताया लेखाकार की तहरीर पर परियोजना प्रबंधक उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।