
मनोज सैैनी
हरिद्वार। बुजुर्गों द्वारा बताई गई एक पुरानी कहावत है कि “गये थे नमाज पढ़ने रोजे गले पड़ गए”। जी हां आज एक मदन कौशिक समर्थक गये तो थे मदन कौशिक जो अभी हाल ही में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं उनके स्वागत संम्मान में हरिद्वार में एक रैली का आयोजन किया गया था, में शामिल होने गये थे मगर रैली में किसी असामाजिक तत्व ने भीड़ का लाभ उठाते हुए उनकी जेब पर हाथ साफ कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की स्वागत रैली में पहुँचे भूपतवाला निवासी मास्टर सतीश चन्द शर्मा का स्वागत के दौरान किसी असामाजिक तत्व ने भीड़ का फायदा उठाकर मास्टर सतीश चन्द शर्मा की जेब पर हाथ साफ कर दिया।
मास्टर सतीश चन्द शर्मा ने बताया कि उनकी जेब मे आधार, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस व नकदी थी जिस पर जेबकतरों ने अपने हाथ का हुनर दिखाते हुए साफ कर दिया। मास्टर सतीश चन्द शर्मा को जब जेब कटने के पता चला तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत खड़खड़ी पुलिस चौकी पहुंच कर जेब कटने का प्रार्थना पत्र पुलिस चौकी प्रभारी को दिया।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।