
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर शरीरिक सम्बंध बनाने में नाकाम रहने पर युवती को बदनाम करने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। युवती ने ज्वालापुर में तहरीर देते हुए शिकायत की है। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि ज्वालापुर निवासी एक युवती ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया हैं कि करीब पांच माह से एक बैंक कर्मी इन्दु शेखर जगता पुत्र गिरिश जगता निवासी ज्वालापुर उसके परिजनों से उसकी नौकरी अपने बैंक में लगाने का झांसा दे रहा था। जिसके सम्बंध उसकी बैंक कर्मी से बातचीत हुई, जिसने अपने बैंक में नौकरी दिलाने का दावा किया। इसी दौरान करीब दो माह पूर्व इन्दु शेखर जगता ने उसके मोबाइल पर फोन कर बाॅस से मिलवाने के नाम पर उसको सेक्टर-2 बेरियर पर रात 9 बजे बुलाया गया। जब वह स्कूटी से वहां पर पहुंची तो उसको बात करने के लिए कार में बैठने के लिए बोला गया। जब वह कार में बैठी तो इन्दु शेखर जगता ने उसको कपडे उतारने के लिए दबाव डाला, इंकार करने पर उससे जबदस्ती कर उससे अश्लीलता की गयी। उसके चिल्लाने पर कार में रखी रिवाल्वर को उसके मुंह पर लगाकर गोली मारने कर हत्या करने की ध्मकी दी लेकिन किसी तरह उसके चुंगल से बचकर वहां से भागी, लेकिन लोक लज्जा के कारण घटना की जानकारी किसी को नहीं दी। जिसके बाद बैंक कर्मी इन्दु शेखर जगता उसके मोबाइल पर फोन व मैसेज करते हुए परेशान करने लगा। जिस कारण उसने मोबाइल नम्बर बंद कर लिया। जिसके बाद इन्दु शेखर जगता ने उसके भाईयों को धमकाया कि उसकी बहन उससे बात नहीं कर रही। अगर वह बात नहीं करेगी तो उसके अश्लील फोटो उसके मोबाइल में है। वह उनकी बहन की अश्लील फोटो का वायरल कर शहर में बदनाम कर देगा। मामले की जानकारी परिजनों को लगते ही बैंक कर्मी को सजा दिलाने की ठान ली। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
More Stories
दीपावली से पूर्व पुलिस ने फर्जी मावा गिरोह का किया भंडाफोड़, पकड़ा 10 क्विंटल नकली मावा।
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।