चमोली ब्यूरो
चमोली। शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी हंसा दत्त्त पाण्डे निशुल्क वस्त्र बैंक पहुंचे और उन्हेांनेे वहां जैकेट, थर्माकोट, पेन्ट शर्ट टोपियां इत्यादि दान किए। मुख्य विकास विकास अधिकारी ने कहा कि दान से बड़ा कोई कर्म नहीं होता जरूरतमन्द व्यक्ति को दान करना सबसे बड़ा पुण्य है जिस तरह से ठण्ड का मौसम चल रहा है उसमें कई ऐसे गरीब व असहाय लोग हैं जिनके पास कपड़े नहीं होते हैं। इसके लिए हर आदमी को अपनी ओर से नये पुराने कपडे़ दान करने चाहिए यदि आपके घर में ऐसे कपड़े हों जो आपके लिए शायद उपयोगी ना हो पर किसी जरूरमन्द के लिए उपयोगी हो सकते हैं जिससे उन असहाय लोगों को ठण्ड के मौसम में कोई परेशानी न हो।
गत वर्ष जिलाधिकारी की पहल पर इस निशुल्क वस्त्र बैंक की शुरूआत की गई थी जिसमें लोगों द्वारा दान किए हुए कपडे़ रखे हुए हैं इसमें जमा वस्त्रों को गरीब व जरूरतमन्दों में निशुल्क वितरित किया जाता है।
More Stories
हरिद्वार महापौर सीट पर दोबारा परचम लहराने के लिए कांग्रेस कॉरिडोर, महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनायेगी मुख्य मुद्दे।
भाजपा के इस कद्दावर नेता ने थामा कांग्रेस का दामन। कांग्रेस के बढ़ते जनाधार से बौखलाई भाजपा: मुरली
श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने जयंती पर मालवीय जी को किया नमन।