
मनोज सैनी
हरिद्वार। सत्यम ऑटो कंपोनेंट प्राइवेट लिमिटेड सिडकुल हरिद्वार के निष्कासित श्रमिकों की पुनः बहाली के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा आज शिवालिक नगर चौक पर तीन दिवसीय धरना शुरू किया गया है। श्रमिकों की बहाली के लिए चल रहे धरने में कांग्रेस पार्टी के कई नेता शामिल हुए।
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वरुण बालियान ने कहा कि सत्यम ऑटो प्रबंधन ने 10-15 साल पुराने 300 श्रमिकों को बिना कारण बताएं नौकरी से निकाल रखा है। श्रमिकों का परिवार भुखमरी के कगार पर है और क्षेत्रीय विधायक और उत्तराखंड सरकार सिडकुल से दिवाली गिफ्ट लेने में मस्त है और अगर शीघ्र ही सत्यम कंपनी के प्रबंधन ने श्रमिकों को कार्य पर नहीं लिया तो जल्दी से जल्दी विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
स्व0 श्री अम्बरीष कुमार विचार मंच के अध्यक्ष मुरली मनोहर जी ने कहा कि हरिद्वार सिडकुल में आए दिन श्रमिकों का शोषण उत्पीड़न बढ़ रहा है। सरकार प्रत्यक्ष रूप से फैक्ट्री मालिकों के साथ खड़ी है। पूर्व राज्य मंत्री संजय पालीवाल एवं प्रदेश सचिव महेश प्रताप सिंह राणा ने कहा कि भाजपा सरकार की डबल इंजन की सरकार में बेरोजगारी चरम पर है और ऊपर से 10-15 साल पुराने 300 मजदूरों को बिना कारण नौकरी से निकालना पूर्णतः अमानवीय कदम है और कांग्रेस पार्टी तन मन धन से सत्यम ऑटो कंपनी के श्रमिकों के साथ है। पीड़ित श्रमिक महिपाल सिंह ने कहा कि हम सभी श्रमिकों का परिवार भुखमरी के कगार पर है। हमारे घर में दिवाली के दिए तो दूर घर का चूल्हा जलाना मुश्किल हो गया है। शासन प्रशासन श्रम विभाग श्रम मंत्री क्षेत्रीय विधायक उत्तराखंड सरकार से बार-बार गुहार लगाने के बाद भी हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई है। हमें न्याय तो नहीं मिला लेकिन ऊपर से उत्तराखंड सरकार ने हमारे बच्चों पत्नियों और साथियों पर झूठे मुकदमे लगा दिए। धरने में निम्न श्रमिक उपस्थित थे। वरुण बालियान प्रदेश प्रवक्ता यूथ कांग्रेस, मुरली मनोहर अध्यक्ष अम्बरीष कुमार विचार मंच, संजय पालीवाल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, महेश प्रताप राणा, देवाशीष भट्टाचार्य, राधेश्याम, अंकित चौहान, सुनील कुमार, अमित कुमार, मोहित चौधरी, आयुष सैनी, शरद, वेदांत, पूर्व पार्षद अमन गर्ग, सुरेश मोहन, महिपाल सिंह, अमरदीप रोशन, राजेंद्र सिंह, ओम प्रकाश, चंद्रेश कुमार, सूरजभान, कृष्ण कुमार, अंकित राठी, मिथिलेश, शिवकुमार, मुकेश पांडे, हरीश नेगी, ज्ञानेंद्र, धर्म सिंह आदि।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।