Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पढिये स्क्रैप चैनल रद्द किए जाने की मांग को लेकर हरिद्वार के पुरोहितों ने किसे सौंपा ज्ञापन?

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की मांग को लेकर चल रहा धरना आज 50 दिन में प्रवेश कर गया है। इसी कड़ी में आज सुबह गंगा पुत्रों ने राज्य सभा सांसद नरेश बंसल के हरिद्वार आगमन की सूचना मिलते ही तीर्थ पुरोहितों के एक प्रतिनिधि मंडल ने संयोजक सौरव से खोला के नेतृत्व में डाम कोठी जाकर उनसे मुलाकात करते हुए उन्हें अपनी ओर से इस विषय में दिए जा रहे धरना से अवगत कराते हुए नहर संबंधी स्कैप चैनल के काले शासनादेश को राज्य सरकार से शीघ्र ही अभिलंब तुरंत रद्द कराए जाने की मांग को लेकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।

 

आज धरना स्थल पर मानव अधिकार संगठन की प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष विशाल झा प्रदेश महासचिव सचिन चौहान जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र बनर्जी जिला सचिव संतोष सिंह आदि ने अपने साथियों मनोज राणा साक्षी सिंह के साथ पुरोहितों के धरना स्थल पर पहुंचकर प्रदेश व जिला इकाई की तरफ से उन्हें अपना समर्थन पत्र प्रदान किया। वहीं इससे पूर्व आज सुबह तीर्थ पुरोहितों ने धरना स्थल पर 21 वे उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में मां गंगा जी का दुग्ध अभिषेक कर राज्य निर्माण के शहीदों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। आज धरना स्थल पर सौरभ सिकोला, अनिल कौशिक, गोपाल सरदार, राहुल पांडे, उमाशंकर वशिष्ठ, प्रदीप निगाहें, बादल वशिष्ठ, अभिषेक वशिष्ठ, त्रिलोकीनाथ कौशिक, हिमांशु वशिष्ट, सुशील दत चकलान, नवीन पच भैया, सिद्धार्थ त्रिपाठी, धीरज पच भैया, संजय शर्मा, कन्हैया, आदित्य वशिष्ठ, राकेश विद्याकुल, आदि पुरोहित मौजूद रहे।

Share
error: Content is protected !!