Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पढिये 23 मार्च को कहाँ लगेगा जनता दरबार

चमोली ब्यूरो

चमोली। शासन के निर्देशों के क्रम में कोविड-19 गाइड लाईन को मध्येनजर रखते हुए दूरस्थ क्षेत्रों में जन समस्याओं के निराकरण एवं जन सुविधाऐं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंगलवार, 23 मार्च, 2021 को पूर्वाह्न 11ः00 से 2ः00 बजे तक विकासखण्ड नारायणबगड के गड़कोट में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में बहुउदेशीय शिविर/जनता दरवार का आयोजन किया जाएगा। शिविर में समाज कल्याण के माध्यम से विधवा, विकलांग, वृद्धावस्था से संबंधित पात्र लोगों के पेंशन प्रपत्र, राजस्व विभाग द्वारा आय, जाति, चरित्र तथा स्थाई प्रमाण पत्र जारी किए जाएगे। ग्राम्य विभाग द्वारा परिवार रजिस्टर की नकल, बीपीएल क्रमांक/प्रमाण पत्र बनाये जाएगे। कृषि एवं उद्यान विभाग के स्टाॅलों पर खाद, बीज एवं कृषि यन्त्र उपलब्ध कराये जाएगे। जबकि स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, दिब्यांग प्रमाण पत्र, टीकाकरण के साथ ही दवा वितरित की जाएगी। विद्युत एवं पेयजल बिलों का भुगतान एवं उसमें सुधार व अन्य समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। शिविर में पशुपालन, दुग्ध, बाल विकास, मत्स्य, वन, सैनिक कल्याण आदि विभागों से संबधित आवश्यक जानकारी के साथ जन समस्याओं का समाधान किया जाएगा। जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को संबधित क्षेत्र की विभागीय जानकारी एवं प्रचार प्रसार सामग्री के साथ निर्धारित तिथि को बहुउदेशीय शिविर में अनिवार्य रूप से स्वयं प्रतिभाग करने के निर्देश दिए हैं, ताकि मौके पर ही जन समस्याओं का निस्तारण किया जा सके। उन्होंने क्षेत्रवासियों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!