
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक युवती शादी के करीब दो महीने बाद अपने पति के साथ मायके आयी और अपने पति को झांसा देकर बहन के देवर संग फरार हो गई। साथ ही जेवर व 61 हजार रुपये की नगदी लक्सर बैंक में आई पत्नी पति को भी ले उड़ी। बेचारे लुटे पिटे पीडित पति ने अपने साथ घटे घटनाक्रम को लेकर लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
प्राप्त जानकारी के निसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने करीब दो माह पूर्व अपनी दो बेटियों की शादी एक साथ की थी। शादी के बाद दोनों बहने अपनी-अपनी ससुराल में खुशी खुशी रह रही थी। शादी के करीब दो माह बाद छोटी बेटी ने अपने पति से अपना परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिये कहा, जिसके लिए उसे लक्सर जाना पड़ेगा। पति पत्नी की बातों में आकर उसे लक्सर लेकर आ गया। लक्सर में अपने मायके पहुंची पत्नी ने अपने पति से कहा कि उसे खाते से कुछ पैसे निकाले है, इसके बाद वो दोनों बालावाली मार्ग पर स्थित एक बैंक में चले गए। बैंक में आने के बाद महिला ने कहा कि वो पासबुक घर पर छोड़ आई है। इसके बाद बेचारा पति पत्नी को बैंक में ही छोड़कर घर पासबुक लेने चला गया। जब पति वापस लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी बैंक में नहीं थी। पति ने इस बारे में बैंक वालों से संपर्क किया मगर बैंक वालों से कोई जानकारी नहीं लगी इसके बाद पति ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो उसके होश उड़ गए। महिला अपने जीजा और उसके छोटे भाई के साथ जाती हुई दिखाई दी। इसके बाद पति ने जीजा को फोन किया तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया कि वो उनके साथ नहीं है। पीडि़त पति के अनुसार उसे शादी के बाद इस बात का शक था कि उसकी बड़ी बहन अपने देवर से उसकी पत्नी की बात कराती थी। पीडि़त पति का आरोप है कि उसकी पत्नी अपने साथ घर में रखी 61 हजार रुपए की नगदी और जेवर लेकर फरार हुई है। इसके बाद युवक ने कोतवाली पहुंचकर अपनी पत्नी, उसकी बहन, बहनोई और बहनोई के भाई के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
दीपावली से पूर्व पुलिस ने फर्जी मावा गिरोह का किया भंडाफोड़, पकड़ा 10 क्विंटल नकली मावा।
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।