क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग पीडिताओं के मुकदमें ट्रासफर होकर हरिद्वार पहुंचे दुष्कर्म करने तथा विरोध करने पर गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी देने के मामले दर्ज किये है। जिनमें एक मामला दिल्ली से शून्य में दर्ज होकर हरिद्वार पहुंचा हैं जिसमें पीडिता ने अपने ही पति पर अप्राकृतिक दुष्कर्म करने तथा मारपीट कर जान से मारने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरा मामला कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने दर्ज कर कोतवाली नगर में ट्रांसफर किया है। पुलिस ने दोनों मामलों को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि अया नगर नई दिल्ली निवासी एक महिला ने फतेहपुर बेरी साउथ दिल्ली थाने में तहरीर देकर शिकायत की है। पीडिता ने तहरीर में लिखा हैं कि उसका पति प्रवीन निवासी नई दिल्ली उसको हरिद्वार घुमाने के लिए ले गया था। जहां पर शिवमूर्ति के समीप एक होटल में ले जाकर उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। जिसका विरोध करने पर पति ने उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। फतेहपुर बेरी साउथ दिल्ली पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर शून्य में मुकदमा दर्ज कर कोतवाली नगर हरिद्वार ट्रांसफर का दिया। चूंकि घटना स्थल पीडिता ने कोतवाली नगर क्षेत्र दर्शाया है। पुलिस ने दिल्ली से ट्रांसफर होकर आये मुकदमें को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पीडिता को बयान दर्ज करने तथा घटना स्थल की सत्यता का पता लगाने के लिए बुलायेगी।
वहीं दूसरी ओर ज्वालापुर निवासी एक महिला ने कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर शिकायत की हैं कि हिमांशु उर्फ हिमानी भारद्वाज पुत्र राजकुमार निवासी अज्ञात उसको झांसा देकर हरिद्वार के एक होटल में ले गया। जहां पर हिमांशु ने उसको नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई, जिसको पीते ही बेहोश हो गयी। जिसका फायदा उठाकर हिमांशु ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब होश आया और उसके साथ हुए गलत काम की अहसास हुआ तो उसके विरोध करने पर हिंमाशु ने उसको जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले को कोतवाली नगर ट्रांसफर कर दिया।
पुलिस ने ज्वालापुर से ट्रांसफर होकर पहुंचे मामले को भी कोतवाली नगर में दर्ज कर जांच शुरू कर उसको भी बयान के लिए बुलाये जाने की बात कही है। प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि जांच के बाद ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।