
मनोज सैनी
हरिद्वार। जिला सूचना अधिकारी, हरिद्वार श्री प्रमोद तिवारी, पत्रकार कल्याण कोष के सदस्य श्री त्रिलोक चन्द्र भट्ट एवं अन्य की उपस्थिति में पत्रकार कल्याण कोष (कारपस फंड) के अन्तर्गत जमा धनराशि के ब्याज से आर्थिक सहायता स्वरूप मृतक आश्रितों के परिजनों श्रीमती रजनी सजवाण, पत्नी स्व. श्री चन्द्रमोहन सजवाण, सम्पादक सा0 सरहदी दर्पण निवासी ज्वालापुर हरिद्वार, श्रीमती अंजुम पत्नी स्व. श्री मुसरर्फ खान, संवाददाता दै. प्रधान टाइम्स निवासी ज्वालापुर हरिद्वार एवं श्रीमती ममता पत्नी स्व. श्री श्याम सिंह, सम्पादक हि.सा. आश्रय स्तम्भ ज्वालापुर, हरिद्वार को रू0 पाॅच लाख की धनराशि के बैंक ड्राफ्ट जिला सूचना कार्यालय, हरिद्वार में प्रदान किये गये।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।